अगर अाप अाईफोन के उपभोक्ता है तो यह खबर अापके लिए बहुत ही खास है क्योंकि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर कहा है कि IOS9 और उससे नीचे के IOS को ट्विटर सपोर्ट नहीं करेगा। ऐसे में जिन लोगों के आईफोन में IOS 10 या उसके ऊपर का वर्जन हैं, सिर्फ वही लोग ट्विटर इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि कंपनी ने IOS 9 के सपोर्ट को बंद करने की आखिरी तारीख नहीं बताई है।
ऐसा बताया जा रहा है कि IOS9 और उससे नीचे के ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स ट्विटर का वेब वर्जन चला सकेंगे और लेकिन एप में ट्विटर का कोई भी नया फीचर नहीं आएगा और ना ही आने वाले बग की कंपनी जिम्मेदारी लेगी। आपको बता दें कि ट्विटर की नई पॉलिसी 10 सितंबर 2018 से लागू हो रही है। इसके बाद ट्वीट करने, रीट्वीट करने, लाइक्स, फॉलो और डायरेक्ट मैसेज करने की एक सीमा तय होगी जिसके मुताबिक 3 घंटे में सिर्फ 300 ट्वीट और रीट्वीट किए जा सकेंगे।
इसके अलावा 24 घंटे में आप सिर्फ 1000 ट्वीट को ही लाइक कर सकेंगे और 1000 लोगों को फॉलो कर सकेंगे और 24 घंटे में आप 15,000 लोगों को डायरेक्ट मैसेज भेज पाएंगे। कंपनी को यह उम्मीद है कि इस नीति से फेक न्यूज पर लगाम कसी जा सकेगी।